शाहीन बाग का मसला अब अदालत पहुंच चुका है. पिछले 30 दिनों से शाहीन बाग में CAA, NRC समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. खास बात ये है कि इसकी अगुवाई महिलाएं कर रही हैं. इनमें से ज्यादातर गृहणियां हैं जो अपने बच्चों के साथ घंटों-घंटों बैठती हैं. जिनको समाज के अनेक वर्गों का समर्थन मिल रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. लेकिन इस पूरे आंदोलन के साथ समस्या ये है कि जिस सड़क पर प्रदर्शन चल रहा है वह रोड नोएडा-दिल्ली को जोड़ती है.जहां लोगों को या तो भारी जाम का सामना करना पड़ता है या फिर लंबे रास्ते को तय करना पड़ता है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस प्रदर्शन को हटाने के लिए याचिका दी गई तो कोर्ट ने कहा कानून व्यवस्था और पब्लिक इंट्रेस्ट को देखते हुए कार्रवाई करें, यानी उचित कार्रवाई अब दिल्ली पुलिस पर निर्भर है. आंदोलन में शामिल हुईं वकील और याचिकाकर्ता ने एनडीटीवी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी-अपनी बात रखी.