Shah Rukh Khan Death Threat News: फ़ैज़ान के चोरी गए फ़ोन से दी गई थी को धमकी | Sawaal India Ka

  • 29:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2024

 

Shah Rukh Khan Death Threat News: इसके पहले आज दोपहर को ही खबर आई कि किसी ने शाहरुख खान को धमकी दी है...धमकी देने वाले का फोन रायपुर ट्रेस कर लिया गया। बांद्रा पुलिस चुस्ती दिखाते हुए रायपुर पहुंच भी गई। वहां फ़ैज़ान नाम के एक शख़्स को हिरासत में लिया गया। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। धमकी उसी के फोन से दी गई थी., लेकिन ये फोन चोरी हो चुका था जिसकी उसने शिकायत दर्ज कराई थी।

संबंधित वीडियो