Seelampur Kunal Murder Case: दिल्ली का सीलमपुर आज सुबह से चर्चा में है. कल रात वहां 17 साल के एक लड़के की हत्या कर दी गई. इस मामले में खुद को लेडी डॉन बताने वाली एक युवती पर आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि हथियारों के साथ रील बनाने की शौकीन ज़िकरा ने कुणाल की हत्या कराई है. आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर इलाके के लोगों में आज खासा आक्रोश दिखा. पुलिस ने भी शाम होते-होते जिकरा को कब्जे में ले लिया...ये रिपोर्ट देखिए.