अलीगढ़: बदसलूकी को लेकर छात्रों पर लगाई गई देशद्रोह की धारा

  • 3:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2019
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 12 छात्रों पर पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एबीवीपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एबीवीपी का आरोप है कि छात्रों ने पाक समर्थित नारे लगाए. उधर, इस घटना के बाद छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया. कहा जा रहा है कि महज झड़प और बदसलूकी की घटना पर ही पुलिस ने देशद्रोह जैसा केस लगा दिया. ,मंगलवार को एबीवीपी के प्रदर्शन और एक निजी चैनल के स्टाफ तथा छात्रों के बीच टकराव की घटना के बाद प्रशासन ने अब विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते को आइजी खान क्रासिंग के पास एहतियान बंद कर दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सावधानी बरतते हुए शहर में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. कैंपस के आसपास आरपीएफ की तैनाती है.

संबंधित वीडियो