अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 12 छात्रों पर पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एबीवीपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एबीवीपी का आरोप है कि छात्रों ने पाक समर्थित नारे लगाए. उधर, इस घटना के बाद छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया. कहा जा रहा है कि महज झड़प और बदसलूकी की घटना पर ही पुलिस ने देशद्रोह जैसा केस लगा दिया. ,मंगलवार को एबीवीपी के प्रदर्शन और एक निजी चैनल के स्टाफ तथा छात्रों के बीच टकराव की घटना के बाद प्रशासन ने अब विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते को आइजी खान क्रासिंग के पास एहतियान बंद कर दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सावधानी बरतते हुए शहर में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. कैंपस के आसपास आरपीएफ की तैनाती है.