Sambhal Masjid के पास Security Tight, Sambhal CO के Holi Celebration वाले बयान से सियासत गरमाई

  • 16:04
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

Sambhal CO Holi Statement Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में CO अनुज चौधरी का बयान सियासत में गरमाहट ले आया है। CO ने होली को लेकर कहा, "साल में जुम्मा 52 बार आता है, होली एक बार आती है। ऐसे में रंग डालने का बुरा मानने वाले घर में रहें, बिल्कुल न निकलें। किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।" इस बयान पर सपा ने निशाना साधते हुए कहा कि यह अधिकारी की भाषा नहीं हो सकती, वे बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

संबंधित वीडियो