तीसरी बार एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण (PM Modi Oath Ceremony) को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। आज शाम 7.15 बजे से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में होने वाले प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया है और कई रूट डायवर्ट किए हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से आज रफ़ी मार्ग से मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, विजय चौक का पूरा इलाक़ा और नई दिल्ली (New Delhi) के कई इलाक़े दिल्ली पुलिस ने अपने कंट्रोल में हैं. 2 बजे से इन इलाक़ों में बिना पास वाली गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बंद होगी. सुरक्षा में हज़ारों सुरक्षाकर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एनएसजी कमांडो इन ख़ास इलाक़ों में तैनात हैं.