नई दिल्ली से बिहार के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना

दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर दूसरी विशेष ट्रेन शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना होगी. इससे पहले मध्यप्रदेश के 1200 मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक विशेष ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बृहस्पतिवार को रवाना हुई. अधकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन शुक्रवार की शाम को रवाना होगी जिसमें कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे 1200 यात्री होंगे.