समंदर में बढ़ेगी देश की ताकत, स्‍कॉर्पीन क्‍लास पनडुब्‍बी INS वेला आज होगी नौसेना में शामिल

  • 2:33
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2021
समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ने जा रही है. भारतीय नौसेना स्‍टेल्‍थ फीचर वाली चौथी स्‍कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्‍बी आईएनएस वेला को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है. इस पनडुब्‍बी में बैटरी और आधुनिक संचार व्‍यवस्‍था स्‍वदेशी होगी और कई आधुनिक सुविधाओं से यह पनडुब्‍बी लैस होगी.