कमलनाथ सरकार फिर से संकट में दिख रही है. एक तरफ मध्यप्रदेश के कुछ और कांग्रेस विधायक बेंगलुरू पहुंच गए हैं. इन विधायकों की संख्या 15 से 17 मानी जा रही है. जिसमें से ज्यादातर ज्योतिरादित्य खेमे के बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कमलनाथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने आए हुए हैं. पत्रकरों से उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से तमाम मुद्दों पर बात हुई है. इस पर एनडीटीवी से बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे मालूम नहीं कि इसके पीछे सच्चाई क्या है, तथ्य क्या है? सिब्बल ने कहा, 'इसके पीछे बीजेपी का हाथ है कि नहीं यह भी मैं नहीं जानता. जब तक स्थिति कुछ साफ नहीं हो जाती मैं इस मामले में कुछ कह नहीं सकता.' ज्योतिरादित्य को राज्यसभा भेजने की बातों को सिब्बल ने अफवाह करार दिया. सिब्बल ने कहा कि अगर सिंधिया के मन में ऐसी कोई बात होती तो वे सीधे तौर पर पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी बात रखते.सिब्बल ने कहा कि वे नहीं समझते कि सिंधिया ने विधायकों को बेंगलुरू भेजा है.