ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और बीजेपी नेता यशोधरा राजे ने कहा कि पूरी बीजेपी सिंधिया का स्वागत कर रही है. राजे ने कहा कि उनके नेतृत्व की अहमियत है और उनमें नेतृत्व की क्षमता है. कई बार सिंधिया केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. सिंधिया का बीजेपी में आना बीजेपी और सिंधिया दोनों के लिए अच्छी बात है. यशोधरा ने कहा कि अगर सिंधिया ने पार्टी छोड़ी है तो उसके पीछे जाहिर तौर पर कोई गंभीर वजह है. यशोधरा ने कहा कि सिंधिया परिवार ने आपातकाल के दौरान प्रताड़ित किए जाने के बाद ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. माधवराव सिंधिया का भी कांग्रेस से मोहभंग हुआ था. राजे ने कहा कि पार्टी बदलने के बाद आरोप तो लगते रहते हैं. राजे ने बताया कि सिंधिया को कांग्रेस में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था. यशोधरा ने कहा कि सिंधिया को कांग्रेस पार्टी में आत्मसम्मान के साथ समझौता करना पड़ रहा था. बीजेपी सोच-समझकर सिंधिया को बीजेपी में लाई है. राजे ने कहा कि निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी.