जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में लगातार सुरक्षा मुस्तैद है. हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं. आज जुमे की नमाज पढ़ी जानी है. ऐसे में खासतौर पर मुस्तैदी बरती जा रही है. कश्मीर घाटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट और फोन सेवाओं को बंद किया गया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन के सूत्रों ने NDTV को बताया कि सोमवार से स्कूल और सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे. स्कूल और ऑफिस खोलने का फैसला जिला प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा के बाद किया जा रहा है. हालांकि, फोन, इंटरनेट को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.