पुणे में भी कोरोना संक्रमण (Pune Corona Cases) में तेज उछाल के साथ शनिवार को 849 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.पुणे के जिलाधिकारी ने रविवार को नई गाइडलाइन का ऐलान किया. इसके तहत रात 11 से सुबह 6 बजे तक बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई होगी. अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग, फल, सब्ज़ी, दूध विक्रेता को बाहर जाने की अनुमति होगी. लेकिन 28 फवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद (Pune School-college closed) रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट को 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति रहेगी. होटल-रेस्तरां पहले रात 1.30 बजे तक खुले रह सकते थे. पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि शादी, राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम से पहले पुलिस की अनुमति ज़रूरी होगी.