मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार जारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में प्रशासन ने मुंबई के स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. सरकारी कर्मचारियों को भी देर से दफ़्तर आने की छूट दी गई है. बता दें मुबंई के कई इलाकों में पानी भर गया. कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात बधित हुआ. वहीं वसई और ठाणे में कई लोग बाढ़ की वजह से घरों में फंसे रहे. लोगों की मदद और बचाव के लिये एनडीआरएफ़ और एयरफोर्स की भी मदद लेनी पड़ी.