NDTV 24x7, NDTV India पर हापुड़ के क़ासिम और अलवर के पहलू ख़ान की हत्या के मुख्य आरोपियों को अगर सौरभ शुक्ला और अश्विनी मेहरा अपने कैमरे पर न पकड़ते तो इंसाफ मुमकिन नहीं था. अब भी पता नहीं कि इन आरोपियों पर दोष साबित करने के लिए पुलिस किस तरह से तथ्य जुटाएगी, कैसे चीज़ों को अदालत के सामने रखेगी, मगर इतनी बड़ी घटना जिस पर सबकी नज़र हो, उसमें भी आरोपी इतने आराम से पुलिस और समाज के सामने बेफिक्र हैं, इससे चिन्ता होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान ले लिया है. सोमवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा इस पर सुनवाई करेंगे. हापुड़ मामले में कासिम और समयुद्दीन की वकील वृंदा ग्रोवर ने अदालत के सामने सौरभ शुक्ला और अश्विनी मेहरा की रिपोर्ट का ज़िक्र किया और अतिआवश्यक सुनवाई की अपील की. चीफ जस्टिस ने अपील स्वीकार कर ली.