Red Fort पर कब्जा मिलने की मांग पर SC ने लगाई फटकार, याचिकाकर्ता ने कही ये बात | Sultana Begum

Red Fort Case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 5 मई को सुल्ताना बेगम की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर के परपोते दिवंगत मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त की विधवा होने का दावा करते हुए कानूनी 'उत्तराधिकारी' होने के नाते लाल किले (Red Fort) पर कब्जा मांगा था. इस पर अब बहादुर शाह जफर की वंशज की प्रतिक्रिया आयी है.