पटाखा जलाने पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश

  • 7:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2018
दिवाली पर पटाखे जलाने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त संदेश दिया है. दिवाली पर पटाखे 8 से 10 तक ही जलाये. क्रिसमस पर 11.55 से 12.30 रात तक. ये भी कि कम प्रदूषण करने वाले ही जलाये. अन्य की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है. इसे लागू करने की जिम्मेदारी इलाके के एसएचओ की होगी. अब सवाल है कि क्या ये ऐसे पटाखे उपल्बध हैं?

संबंधित वीडियो