शुक्रवार को कॉलेजियम की बैठक में जो फ़ैसला हुआ, वो केंद्र सरकार को उहापोह में डाल सकता है. पिछले दिनों कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने के लिए जो दो नाम भेजे थे, उनमें जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस केएम जोसेफ़ थे. लेकिन सरकार ने जस्टिस जोसेफ का नाम वापस कर दिया. जस्टिस जोसेफ़ फिलहाल उत्तराखंड के चीफ़ जस्टिस हैं और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का फ़ैसला उन्होंने रद्द किया था. अब कॉलेजियम ने फिर से उनके नाम की सिफ़ारिश की है. हालांकि कहा है कि उनका नाम अकेले नहीं जाएगा. और भी जजों के नाम होंगे. इन नामों पर विचार के लिए 16 तारीख़ को फिर कॉलेजियम की बैठक होगी.