मध्य प्रदेश के भिंड में एक शख्स ने पीएम मोदी के चुनावी भाषणों को ज़्यादा गंभीरता से लिया, जिससे अब वो परेशानी में है. मामला आलमपुर स्थित एसबीआई की शाखा का है जहां एक ही नाम से दो खाते खुले और बैंक की लापरवाही से एक खाताधारक को हज़ारों का चूना लग गया. यहां बैंक की गलती से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी खाते से निकालता रहा, ये समझकर कि पैसा मोदी जी भेज रहे हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. बैंकर बाबू ने क्या किया कि पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया. यानी खाता एक और मालिक दो.