SBI Research: चार साल में 5.2 करोड़ औपचारिक नौकरियां मिलीं

  • 0:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2023
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के एसबीआई रिसर्च के विश्लेषण के अनुसार, भारत ने पिछले 4 वर्षों में 5.2 करोड़ औपचारिक नौकरियां पैदा की हैं. इस डेटा में नए पेरोल और दूसरे पेरोल दोनों शामिल हैं. FY20 से FY23 के दौरान शुद्ध नया पेरोल 2.27 करोड़ था.