भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज़ दर घटा दिए हैं. 8.15 प्रतिशत से घटा कर 8.05 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन छोटी बचत पर भी ब्याज़ घटा दिया है. जिसके कारण रिटर्न या तो ज़ीरो हो गया है या निगेटिव हो जाएगा. 1 लाख के बैलेंस पर ब्याज़ दर 3.25 प्रतिशत कर दिया गया है. रिज़र्व बैंक के अनुसार मुदास्फीति की दर 3.5 प्रतिशत होगी. अगर 10,000 बैंक में है तो आप एक साल में 325 कमाएंगे. मुद्रास्फीति की दर को एडजस्ट करेंगे तो यह राशि 9650 हो जाती है. इस तरह से कुल कमाई 25 रुपये कम हो जाती है. एक लाख की बचत पर पहले ब्याज़ दर 3.5 प्रतिशत थी जो 1 नवंबर से 3.25 प्रतिशत हो जाएगी.