कल विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई जनसंख्या नीति 2021 का ड्रॉफ्ट जारी कर दिया है. यह नई जनसंख्या नीति 2030 तक ही प्रभावी रहेगी. नई नीति में जनसंख्या नियंत्रण करने वालों को प्रोत्साहित करने के प्रावधान हैं. इस नई नीति में उन लोगों को सुविधाएं देने का प्रावधान है जो सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति में मदद करेंगे. आयोग ने ड्रॉफ्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जनता से 19 जुलाई तक इस पर राय मांगी गई है. सवाल यह है कि बढ़ती आबादी की चिंता या सोची समझी राजनीति? जनसंख्या कम होनी चाहिए यह सभी मानते हैं, लेकिन यह आपको अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल गुजरने के बाद याद आ रहा है?