उत्तर प्रदेश में अब राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे गरमा रहा है. तमाम किस्म की बातें की जा रही हैं. अलग-अलग बातें हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी कैंप में बहुत कुछ हुआ, पहले तो कैंपबाजी की बात हुई. लेकिन उसके बाद से अब एक साझा चेहरा दिखाने की कोशिश है. उधर, समाजवादी पार्टी आंदोलन कर रही है, अपने आप को मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में दिखा रही है. इसी बीच, आज ही एक पैंतरा अब बहुजन समाजवादी पार्टी ने चला है. उन्होंने इसकी शुरुआत अयोध्या से की है. आपको मालूम होगा कि अब से तीन हफ्ते पहले NDTV में ही हमने एक खबर चलाई थी, कि किस तरह से 2007 का फॉर्मूला अपनाने की कोशिश कर रही है बसपा.