पश्चिम बंगाल में विधानसभा का सत्र शुरू होते ही बवाल हो गया है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया बीजेपी के विधायकों ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर हंगामा शुरू कर दिया. नौबत ये आ गई की जगदीप धनकड़ अपना पूरा अभिभाषण नहीं कर पाये. सूत्रों ने बताया कि यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा था- ताकि राज्यपाल को अपना पूरा भाषण नहीं पढ़ना पड़े.