सवाल इंडिया का: क्या विपक्ष की आवाज दबा रहा है ट्विटर?

  • 25:39
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2021
एक लड़ाई छिड़ गई है. अब से कुछ महीने पहले तक ये लड़ाई सरकार ट्विटर के खिलाफ लड़ रही थी. उस समय विपक्ष पार्टी ये कह रही थी कि ट्विटर बहुत अच्छा है. सरकार जबरदस्ती ट्विटर पर दबाव डाल रही है. उनके मन मुताबिक नहीं हो रहा है तो ट्विटर को बदनाम कर रहे हैं. असली मंशा जो है वो ट्विटर को दबाना है. आज वही कांग्रेस पार्टी जो ट्विटर की हितैषी थी कुछ महीने पहले, उसका ये कहना है कि ट्विटर ने जिस तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का एकाउंट सस्पेंड किया है ये गलत कार्रवाई है.

संबंधित वीडियो