राम पुरुषोत्तम हैं, राम इस देश के आराध्य हैं और राम में हम सबकी आस्था है. राम ने सोने की लंका जीती लेकिन कभी अयोध्या को सोने की बनाने के बारे में नहीं सोचा. क्योंकि राम रामराज्य लेकर आए. एक ऐसा राज्य जहां पर लूट-खसोट नहीं होगी, जहां पारदर्शिता होगी, जहां पर सबको सबके हक मिलेंगे. अब लेकिन सवाल उठ रहे हैं श्रीराम के मंदिर को लेकर, कि क्या उनके नाम पर सियासत हो रही है, या उनके नाम पर लूट-खसोट का कोई धंधा चल रहा है. यह सवाल विपक्ष में बैठे लोगों ने उठाए हैं.