गाड़ी के तेल से लेकर खाने के तेल तक सबकुछ महंगा हो गया है. यही नहीं, अनाज हो, सब्जियां, अंडा सबकुछ महंगा हो रहा है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. थोक महंगाई 12.9 फीसदी के साथ एतिहासिक ऊंचाई पर है. खुदरा महंगाई दर छह महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. आज हम ‘सवाल इंडिया का’ में इसी मुद्दे पर बात करेंगे. आज का सवाल है “महंगाई की मार से कब मिलेगी निजात?