मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए नए मंत्री 19,567 किमी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' (Jan Aashirwad Yatra) पर निकलेंगे. केंद्रीय मंत्रिपरिषद के नए मंत्री व पदोन्नत हुए 39 मंत्री 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को शुरू होकर 21 अगस्त को खत्म होगी, सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों की यात्रा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्री 16 से अपने लोकसभा क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करेंगे. कैबिनेट मंत्री 20 से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे. भाजपा की यह यात्रा 3 से 10 दिनों की होगी.