सवाल इंडिया का: कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड में रोक, यूपी में इजाज़त; कोरोना को न्योता?

  • 19:59
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2021
जब कुंभ हुआ था तब बड़े सवाल उठे कि कोरोना के बीच इसकी इजाजत क्यों दी गई? उसके बाद जो हुआ, वह आप सब जानते ही हैं. कितने लाख लोग संक्रमित होकर लौटे और उसके बाद कोरोना की एक लहर उमड़ी. सिर्फ कुंभ की वजह से ही नहीं, चुनाव में भी जो भीड़भाड़ हो रही थी उसकी वजह से संक्रमण फैला. उम्मीद यह की जा रही थी अब शायद लोग कुछ हद तक सुधर जाएंगे, सरकारें सुधर जाएंगी. लेकिन हुआ क्या, उत्तराखंड ने तो सीख ले ली, नए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा नहीं करेंगे. लेकिन उत्तरल प्रदेश ने ऐसास नहीं किया.

संबंधित वीडियो