सवेरा इंडिया : अफगानिस्तान में फंसे यूपी के 17 लोगों ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

  • 14:07
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2021
अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोग सुरक्ष‍ित वापस आने को परेशान हैं. चंदौली (Chandauli) के सूरज ने वहां से अपने और अपने 16 साथ‍ियों की तरफ से एक वीडियो मैसेज (Video Message) भेज कर भारत वापसी में मदद करने की अपील की है. ये सभी 17 लोग यूपी के हैं जो काबुल के कारखाने में काम कर रहे थे, जिसका मालिक तालिबान के डर से भाग गया है. इसी तरह गाजीपुर के कन्हैया पिछले महीने ही वहां गए थे. अब उनका परिवार भी उनके लिए परेशान है.

संबंधित वीडियो