Fixed Deposit से ज्यादा Return चाहते हैं तो पत्नी नहीं मां के नाम पर कराएं FD | Tax | Latest Updates

  • 2:33
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

FD यानी Fixed Deposit जिसमें ज्यादातर लोग निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि इन पर फिक्स्ड रिटर्न मिलता है और आपके निवेश की रकम सुरक्षित रहती है। लेकिन अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इसका भी एक तरीका है। अक्सर लोग टैक्स बचाने के लिए अपनी पत्नी के नाम से FD कराते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको FD पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले तो इसके लिए अपनी पत्नी की जगह मां के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट करना बेहतर तरीका साबित हो सकता है #FixedDeposit #FD #TaxReturn #FixedDepositRates #LatestUpdates