टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष (BCCI President) बनने की जानकारी दी गई. गांगुली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सौरव गांगुली आधिकारिक रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए.' गांगुली के अध्यक्ष का पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (CoA) का कार्यकाल भी समाप्त हो गया.47 वर्षीय गांगुली का कार्यकाल हालांकि, एक साल से भी कम समय के लिए ही होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक अगले साल जुलाई के बाद वह 'कूलिंग ऑफ पीरियड' में चले जाएंगे.