प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली' यानी 'सौभाग्य' योजना का शुभारंभ करते हुए 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का ऐलान किया था. लेकिन क्या मार्च 2019 तक गांव-गांव और घर-घर बिजली पहुंच पाएगी. क्योंकि आज भी 4 करोड़ से ज्यादा घरों में आज भी बिजली नहीं है. 1947 में केवल 1500 गांवों में बिजली थी. 1947 से 2004 तक 4.75 लाख गांवों यानी 81 फीसदी गांवों में बिजली पहुंच चुकी थी.