दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की NDTV से कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद हम सतर्क हैं. उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आ रहीं फ्लाइट पर तत्काल प्रतिबंझ लगाने का आग्रह किया था.उन्होंने कहा कि पहले शायद प्रतिबंध विचार नहीं था लेकिन जब हमने कहा कि यह बहुत जरूरी है तो यह फैसला किया गया. जैन के अनुसार जितने भी लोग पिछले 2 हफ्ते में यूके से आए हैं उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. पिछले 14 दिनों में 6 से 7 हज़ार लोग यूके से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे हैं, इन सब लोगों का चेकअप किया जाएगा और सब को सलाह दी जाएगी कि कम से कम 1 हफ्ते वो घर पर ही क्वारन्टीन रहें.