'सत्या' फिल्म के भाऊ के किरदार से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचाने बनाने वाले एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने बॉलीवुड में खलनायकों के बदलते स्वरूप पर बात की तो 'तुम बिन' फेम एक्टर प्रियांशु चटर्जी ने बताया किस तरह बदल रहा है सिनेमा. गोविंद नामदेव और प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu Chatterjee) की अगली फिल्म 'ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस' है, जिसमें भ्रष्ट सीएम और ईमानदार पुलिस अफसर की भिड़ंत को दिखाया गया है. फिल्म को लक्ष्मी नारायण पांडेय 'गुरुजी' और डायरेक्टर अरशद सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया है. नरेंद्र सैनी से हुई खास बातचीत...