राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' रिलीज हो चुकी है जो उनकी 'सरकार' फिल्म सीरीज का तीसरा भाग है जिसे काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म की कहानी की शुरुआत सुभाष नागरे यानी सरकार के हाथ हिलाने से शुरू होती है और जनता, सरकार के नारे लगा रही है. यानी फिल्म के पहले ही दृश्य में यह साफ हो जाता है कि यह सरकार जनता का मसीहा है. पहली दोनों फिल्मों में सुभाष नागरे के बेटे शंकर की भूमिका में अभिषेक बच्चन थे जो तीसरे भाग में नहीं हैं. क्योंकि दूसरी सरकार में शंकर की हत्या कर दी गई थी.