पंचायत के 4 सीजन आ चुकी हैं और इसका हर किरदार दर्शकों का पसंदीदा है फिर चाहे वो प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार निभा रही सांविका हो. सांविका ने अपने किरदार से लेकर फ़िल्म जगत में इज़्ज़त के लिए जद्दोजहद से लेकर खाना बनाने और उन सितारों के बारे में बात की जिनकी तरह वो बनना चाहती हैं. उन्होंने अपने परिवार के बारे में भी बात की किस तरह उनके पिता को उनपर गर्व है और हर रोज़ वो उन्हें फ़ोन करते हैं. उनसे बात की हमारे सहयोगी प्रशांत शिशौदिया ने.