एक किताब काफी दिलचस्प है. यह किताब संतोष भारतीय ने लिखी है जो कि पत्रकार और लेखक हैं. वे इससे पहले भी कई किताबें लिख चुके हैं. यह किताब तीन शख्सियतें वीपी सिंह, चंद्रशेखर और सोनिया गांधी के बारे में है. किताब का शीर्षक है - ''वीपी सिंह, चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं.'' संतोष भारतीय ने NDTV से कहा कि उन्होंने वीपी सिंह को दोनों रूपों में देखा, जब वे आंदोलन कर रहे थे राजीव गांधी के खिलाफ. और फिर वे प्रधानमंत्री बने. वे प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार समाप्त करने लिए, लेकिन उन्होंने उस एजेंडे को छोड़ दिया.