Sandeep Thapar Attack: Ludhiana में Shiv Sena नेता संदीप थापर पर हुआ जानलेवा हमला | City Centre

  • 25:18
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024
पंजाब के लुधियाना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.लुधियाना शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर सिविल अस्पताल के बाहर कातिलाना हमला किया गया. उन पर हमला करने वाले निहंग (Ludhiyana Nihang Viral Video) बताए जा रहे हैं. दरअसल हमलावर निहंगों के वेश में आए चार लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से गोरा पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के वक्त संदीप थापर गोरा गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने गए थे. उसी दौरान उन पर यह हमला किया गया.

 

संबंधित वीडियो