कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको को चिट्ठी लिखकर अपनी मां और पूर्व दिल्ली सीएम शीला दीक्षित की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. संदीप दीक्षित ने चिट्ठी में अपनी मां की मौत के लिए पीसी चाको द्वारा पैदा की गई राजनीतिक परिस्थितियों को ज़िम्मेदार बताया है. संदीप ने चाको पर क़ानूनी कार्रवाई की बात भी कही है. बताया जा रहा है कि चिट्ठी में इस बात का ज़िक़्र है कि उस समय शीला दीक्षित बीमार चल रही थीं और उनके लिए फ़ैसलों पर चाको ने रोक लगाई थी, जिसकी वजह से वो बेहद तनाव में थीं. 20 जुलाई को अचानक दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित का निधन हो गया था. वहीं इस मामले में पीसी चाको ने कहा, 'एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को चिट्ठी भेजना निजी बात है. एक निजी डॉक्यूमेंट है. उसके बारे में बाहर बोलना ठीक नहीं है. उन्होंने मुझे चिट्ठी भेजी थी वह चिट्ठी मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दी क्योंकि हमारे बीच में यह पर्सनल बात नहीं, पॉलिटिकल बात है.