ब्यास नदी हादसा : रेत खनन माफिया पर उठी उंगली

मंडी में ब्यास नदी हादसे के लिए लारजी बांध की तरफ से कोताही के बाद अब रेत खनन माफिया पर भी उंगली उठ रही है। जहां हादसा हुआ वहां माफिया ने नदी तक अवैध रास्ता बना दिया था।