जुहू बीच हादसा : समंदर में लापता 2 बच्चों की तलाश जारी, कूपर अस्पताल में भर्ती बच्चे की मौत

जुहू बीच के पास समंदर में हुए हादसे में दो बच्चे अभी भी लापता हैं. शाम साढ़े पांच बजे के करीब हाईटाइड के दौरान छह बच्चों का एक पूरा ग्रुप वो समंदर की तरफ गया था. इनमें से पांच बच्चे करीब आधा किलोमीटर समंदर में आगे तक चले गए थे. 

संबंधित वीडियो