Sanchar Saathi Controversy: संचार साथी क्या वाकई जासूसी ऐप है, सरकार की सफाई से संतुष्ट नहीं विपक्ष

  • 17:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2025

Sanchar Saathi Controversy: संचार साथी मोबाइल ऐप को लेकर इस वक्त सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार जहां बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड का हवाला देकर सभी फोन पर यह ऐप प्री-इंस्टॉल कराना चाहती है, वहीं विपक्षी दल इसे 'जासूसी ऐप' करार देकर नागरिकों की निजता में दखल का आरोप लगा रहे हैं. सरकार की सफाई के बावजूद विपक्षी नेता हमलावर हैं.