संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल सेल (Samyukt Kisan Morcha legal cell) का कहना है कि 122 किसानों की 26 जनवरी के बाद गिरफ्तारी की गई है. जबकि 16 किसान अभी तक लापता हैं. कुल 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. लालकिले पर तोड़फोड़ के मामले में भी गिरफ्तारी हुई हैं, जिनमें दीप सिद्धू और इकबाल सिंह भी शामिल हैं. लीगल सेल के प्रमुख प्रेम सिंह भंगू के मुताबिक, जेल में बंद किसानों को हर माह दो हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.अब तक 10 किसानों की जमानत हो चुकी है. किसान मोर्चा का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास औऱ डकैती की धाराएं भी लगाई हैं, जिसे उसे साबित करना चाहिए.