UP Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश में रविवार को सम्भल जिले की शादी मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है. पुलिस ने मोबाइल सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से 100 से ज्यादा पत्थर बाजों की पहचान की है. इनमें से 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने जिन 27 आरोपियों को पकड़ा है उनमें कुछ नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. पुलिस ने सम्भल में पुलिस बल पर पथराव और हिंसा फैलाने के आरोप में तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस 7 एंगल पर जांच कर रही है, जिससे मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके. सम्भल हिंसा मामले में पुलिस ने अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. जिनमें से एक FIR में सम्भल के सांसद जियाउर रहमान वर्क और संभल से विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल का नाम शामिल है.