Sambhal Violence Latest News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत पर संसद से सड़क तक संग्राम छिड़ा है...आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है...पुलिस और प्रशासन हिंसा भड़काने के लिए नेताओं के भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार बता रहे हैं...पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी केस दर्ज किया है...संभल हिंसा में मरने वाले चारों लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है...चारों की मौत देसी बंदूक की गोली से हुई...315 बोर की गोली से मारे जाने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है...ये जानकारी कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने दी है...संभल के एसपी कृष्ण कुमार के मुताबिक अब तक करीब 2,500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है...25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है...हिंसा में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए...साथ ही उन्होंने कहा कि जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल ने भीड़ को उकसाया था...जिया उर रहमान बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था...वे पहले भी भड़काऊ भाषण दे चुके हैं और उन्हें चेतावनी भी दी गई थी...दरअसल संभल में ये हिंसा शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद के चलते हुई... हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां कभी हरिहर मंदिर था और साल 1529 में बाबर के आदेश पर हरिहर मंदिर को तोड़कर शाही जामा मस्जिद बनाया गया... इस दावे को लेकर हिंदू पक्ष की तरफ़ से कोर्ट में प्रमाण दिए गए और कोर्ट ने सर्वे की इजाजत दे दी थी...रविवार को कोर्ट सर्वे का दूसरा दिन था... लेकिन इसी दौरान हंगामा हुआ और फिर हिंसा भड़क उठी.