Sambhal Jama Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद को लेकर उत्पन्न विवाद गरमा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में कई मुस्लिम धर्मगुरु और उलेमाओं ने मुस्लिमों से अपील की, कि शांति बनाए रखें. मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं ने लोगों से अपील की है कि शांति के साथ जुमे की नमाज अपने पास की मस्जिदों में अदा करके वापस घरों के लिए लौट जाएं. अफवाहों पर ध्यान न दें. इसका असर देखने को भी मिला. शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज लोगों ने अदा की. संभल जामा मस्जिद विवाद मामला कोर्ट में है... अदालत के आदेश पर मस्जिद का सर्वेक्षण करवाया गया, जिसके बाद मामला और गरमा गया. मामले पर हिंदू और मुस्लिमों की अपनी-अपनी दलीलें हैं. आइए आपको बताते हैं कि संभल जामा मस्जिद विवाद आखिर है क्या...?