समाजवादी पार्टी में दो फाड़! शिवपाल बनाएंगे नया मोर्चा, मुलायम होंगे अध्‍यक्ष

समाजवादी पार्टी क्या दो फाड़ होने की राह पर है? इसके संकेत शुक्रवार को शिवपाल यादव ने नया मोर्चा बनाने का ऐलान करके दिया. उन्होंने बकायदा नए मोर्चे का नाम भी बताया- समाजवादी सेकुलर मोर्चा. शिवपाल ने कहा कि इस नए मोर्च की अगुवाई मुलायम सिंह यादव करेंगे क्योंकि नेताजी को उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए ये मोर्चा वो बनाने जा रहे हैं. शिवपाल के इस एलान की खबर जब अखिलेश यादव तक पहुंची तो वो पार्टी की कल्चरल सेल की बैठक में थे. उन्‍होंने शिवपाल पर पलटवार भी किया.

संबंधित वीडियो