बारिश शुरू होते ही इस संकट पर बात खत्म हो जाएगी मगर यह संकट तब भी रहता है. यूपी के हाथरस के एक सज्जन हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी समस्या का मैसेज हमें भेजा, बल्कि अपनी बाइक लेकर उस समस्या पर रिपोर्टिंग भी की. हाथरस के चंद्रपाल सिंह नंगला मैया गांव के रहने वाले हैं. इनके गांव में खारे पानी की समस्या विकराल हो गई है. नल में जल तो आता है मगर पानी इतना खारा है कि पीने लायक नहीं है. यहां के लोग दूसरे गांव पानी लाने के लिए जाते हैं. स्थानीय अखबारों में कई दिनों से छप भी रहा है कि गांव के लोग पानी की समस्या से त्रस्त हैं. चुनाव में भी इन्होंने जल नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था मगर अंत में सब वोट दे आए. जल नहीं आया. चंद्रपाल सिंह प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं.