सलमान खान सोमवार को 56 साल के हो गए हैं. अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1988 की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सहायक भूमिका में की थी. हालांकि, उनकी ब्रेकआउट फिल्म 1989 में मैंने प्यार किया थी. बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर सलमान को बधाई दी. (वीडियो क्रेडिट: ANI)