सलमान खान ने 6 पैक एब्स को लेकर फैंस को दी ये नसीहत

  • 1:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2023
सलमान खान इन दिनों दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 को लेकर चर्चाओं में हैं. सलमान के एक्शन और उनके एब्स को लेकर उनके फैंस में अलग तरह की दिवानगी है. हाल में एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि मैं हमेशा से डिसिप्लिन में रहा हूं, यही वजह है कि  15 साल की की उम्र से लेकर अभी तक सिक्स पैक लेकर  घूम रहा हूँ. हालांकि, सलमान का मानना है कि सिक्स पैक हानिकारक है. उन्होंने कहा कि फोर पैक तक सही है.

संबंधित वीडियो